कांड्रा / हरिजन बस्ती कांड्रा लाहकोठी मे प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज स्वयं पहुंच कर आज भुटका कालिन्दी को 50 किलो चावल और 50 किलो गेंहू घर मे दिए। विगत वर्ष भूटका कालिंदी के घर मे आगजनी के कारण घर की अन्य वस्तुओं के साथ साथ आधार, राशन कार्ड वोटर कार्ड इत्यादि जल गया था। जिसके कारण राशन प्राप्त करने से वह वंचित हो रहा था तथा अनेक दिक्कत हो रही थी। जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आनाज उपलब्ध कराया। उनके इस पहल से भुटका कलिन्दी के साथ साथ हरिजन बस्ती के लोग भी बहुत खुश दिखे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बस्तीवासियों से कहा जिनका भी राशन कार्ड या आधार नहीं बना है तो जल्द ही उनकी ये समस्या भी दूर कर दी जायेगी।
कांग्रेस के ज़िला प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के इस कार्य की सराहना करते कहा की पदाधिकारी जन समस्याओ के निदान के लिए होते है। जानकारी मिलने के 12 घन्टे के अंदर कार्यवाही कर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने जनसेवा भावना एवं सक्रियता का परिचय दिया है । उन्होंने कहा अभी इस समय बच्चो के नामांकन के लिए आधार की जरुरत हो रही है इस पर जल्द से जल्द आधार बनवाने के लिए भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से शुरु करने के लिए आग्रह किया जायेगा ।