बीसीसीएल के जेल गोरा ट्रांसफार्मर जलने से बरारी 4 मोहल्ला अंधकार में डूबा हुआ है

झरिया / प्रतिनिधि / असलम अंसारी / बीसीसीएल के जेल गोरा ट्रांसफार्मर जलने से बरारी 4 मोहल्ला अंधकार में डूबा हुआ है। मजदूरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।। वार्ड नंबर 48 के भावी प्रत्याशी के शमशेर आलम ने बीसीसीएल के आला अधिकारियों से मांग किया है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बना दिया जाए। श्री आलम ने कहा है कि लगभग 1 सप्ताह से जेलगोरा कोलियरी
समीप 22 शो केवीए के ट्रांसफार्मर जल जाने से श्रमिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है| जिससे कि बरारी जामा मस्जिद भगवानपुर बरारी एक नंबर शराफत पुर जुगनू मोहल्ला बाग देगीबस्ती के अलावा बूढ़ी बांध एवं लंका नगरी एवं मस्ताना मोड़ सात नंबर इन सभी बस्ती एवं कॉलोनियों में अंधकार छाया हुआ है।। जिससे कि श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है | श्री आलम ने बीसीसीएल के अभियंताओं से निवेदनपूर्वक मांग किया है कि बिजली बहाल करने के लिए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बनवाया जाए जिससे कि क्षेत्रवासी को विद्युत आपूर्ति हो और यहां की समस्या निदान हो क्षेत्र में अंधेरा का लाभ उठाकर अपराधी तत्व शाम ढलते ही घूमने लगा है पुलिस प्रशासन से भी मांग किया गया कि इस क्षेत्र में गस्ती कराया जाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *