बी सी सी एल के नये महाप्रबंधक (कार्मिक) के रूप मे श्री विधुत साहा जी ने पदभार ग्रहण किया | ऑल इंडिया एससी-एसटी /बीसी इम्पलायज को-ओर्डीनेसन काउन्सिल बी सी सी एल जोन के महामंत्री श्री लालचन्द हरिजन,बी सी सी एल के सचिव श्री विजय कुमार पासवान,श्री अखिलेश कुमार,बी सी सी एल के उपाध्यक्ष श्री जगदीश हरी, काउन्सिल के जिला महासचिव श्री सुखदेव प्रसाद,श्री दिनेश हडी (सीएचडी )एमडी इज़राइल आदि ने श्री विधुत साहा जी को बुके देकर बधाई दी एवं स्वागत किया।
Categories: