गम्हरिया। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के छ्ठे चरण में स्थिति इंडस्ट्रियल फोर्ज कंपनी में आग लगने से हजारों रुपये की सामग्री जल गयी। बताया गया कि घटना सुबह उस वक्त हुई, जब प्रथम पाली में काम करने आये मजदूरों ने अपनी ड्यूटी शुरू की। बताया गया कि फोर्जिंग यूनिट के आयल पाइप लाइन के लीकेज के कारण उसमें आग पकड़ ली। आग लगने अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। कंपनी परिसर में कार्यरत कर्मचारी भय से दूर भागने लगे। इसकी सूचना आदित्यपुर थाना एवं फायर अग्निशमन विभाग को दी गयी। करीब आधे घंटे में पहुंची अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पा लिया गया। कंपनी के सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने मिलकर आग को बुझाया। बताया गया कि टैंक में करीब 50 लीटर आयल जलने से सम्पूर्ण क्षेत्र धुएं से भर गया। कंपनी के प्रबंधक एमके चटर्जी ने बताया कि आयल फायर फर्नेस कंपनी से जुड़े पाइप लाइन में आग लगी थी। फर्नेस में जाने वाली पाइप लाइन के लीकेज के कारण यह घटना हुई। इस घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है। इसमें कुछ लीटर ऑयल समेत शेड में लगे करीब एक दर्जन टीन के चादरे की क्षति हुई है।