बीस सूत्री सदस्यों का अपमान हरगिज बर्दास्त नहीं- बीस सूत्री अध्यक्ष

गम्हरिया। प्रखंड बीस सूत्री समिति की परिचय सम्मेलन में सदस्यों का स्वागत नहीं किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। बीते कल मंगलवार को बीडीओ मारुति मिंज की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में आयोजित अनौपचारिक परिचय सम्मेलन में सिर्फ अध्यक्ष छायाकांत गोराई एवं उपाध्यक्ष राम हांसदा को ही पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया था। इससे समिति के सदस्यों को काफी दुख हुआ। कांग्रेस के तीन सदस्यों में प्रदीप बारीक, गौरी शंकर प्रसाद आदि ने बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद सरायकेला जाने की बात कहकर निकल गया। जबकि बांकी बचे सदस्य भी स्वंय को अपमानित महसूस करते हुए कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाहर निकले। इधर, इस मामले को बीस सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि यह काफी खेदजनक एवं दुःखद मामला है। पहली बार सदस्यों को आमंत्रित कर बुलाने के बाद उनको सम्मान नहीं मिलना पदाधिकारियों की लापरवाही का उदाहरण है। उन्होंने इस मामले को अगली बैठक में उठाने एवं इस पर सवाल जवाब करने की बात कही है। कहा कि सदस्यों का अपमान हरगिज बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को यह आश्वस्त करना होगा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो एवं सामंजस्यता बनी रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *