धनबाद / प्रतिनिधि / विजय रवानी / केंदुआडीह थाना अंतर्गत अलकुसा कोलियरी में संचालित बी एल ए कंपनी मे असंगठित बेरोजगार मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अपने 7 सूत्री मांगों के समर्थन में कंपनी का चक्का जाम कर घंटों उत्पादन ठप कर दिया । किंतु कंपनी या बीसीसीएल के प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार का वार्ता नहीं हो सकी । मजदूरों का यह आंदोलन सुनकर केंदुआडीह पुलिस एवं सीआईएसफ सशस्त्र बल मौके पर पहुंची । समाचार प्रेषण किए जाने तक आंदोलनकारी मजदूर अपनी मांगों पर अड़े रहे l
Categories: