धनबाद / प्रतिनिधि / विजय रवानी / मनईटांड़ स्थित नवयुवक संघर्ष समिति दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में स्वर कोकिला लता मंगेशकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। लता मंगेशकर के श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा की उपस्थिति हुई। सर्व प्रथम लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । सभी ने बारी बारी से श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर के द्वारा गाए गए गीतों पर गाने भी गाए गये।
इस कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सिंह , मंजीत सिंह , भरत ,भगत , श्यामल दा , सोना संन्याल दा ,फागु सिंह , संजय सिन्हा , तारक नाथ दास , सोनी आदि उपस्थित थे ।
Categories: