भूली / प्रतिनिधि / भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के तत्वधान में बाल्मीकि समाज के द्वारा भूली बाल्मीकि नगर में मातरंग ऋषि श्री श्री108 नवल साहेब महाराज जी का 239 वा जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर गादी पूजन के बाद पूजा अर्चना की गई रात्रि में अविनाश कुमार डेनवाल भजन मंडली के दुवारा गणेश वंदना के साथ रात भर गुरु महाराज के भजन प्रस्तुत किये गए ।
प्रदेश महामंत्री गंगा बाल्मीकि ने बताया कि
गुरु महाराज जी के अनुनायी पूरे भारतवर्ष सहित विदेशो में भी है।समाज के उथान में महाराज जी का बहुत बड़ा योगदान रहा उन्होंने समाज को भगति व ज्ञान का मार्गदर्शन दिया उन्होंने कहा था कि बिना गुरु के मनुष्य रूपी जीव का कल्याण नही है।
Categories: