लोयाबाद / सरस्वती पुजा के अवसर पर बच्चा कलव एकड़ा के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिधि के रूप मे लोयावाद थाना के सब इन्सपेक्टर दिवाकर बर्मा और आजसू जिला अध्यक्ष मन्टू महतो मुख्य रुप से उपस्थित थे दिवाकर बर्मा ने बच्चा क्लव के सारे बच्चे के कार्यक्रम की सराहना की और बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की मन्टू महतो ने अपने सम्बोधन मे बच्चो को अच्छी शिक्षा और नेक इंसान बनने की कामना की इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे जारनाथपुर के सव इन्सपेक्टर अंकू शर्मा नवीन पंडित धोनी सतीश अनमोल इशू टिंकू शर्मा एवं भोली की मुख्य भुमिका रही
Categories: