मुंगेर। निर्माता सुजीत सुमन संचु फिल्म्स के बैनर तले इन दिनों मुंगेर में भोजपुरी फ़िल्म तेरे इश्क़ में मरजावाँ की शूटिंग में व्यस्त हैं।जोर-शोर के साथ मुंगेर सहित आस-पास के क्षेत्रों में इस फ़िल्म की शूटिंग की जा रहीं हैं।जिसमें राहुल सिंह राजपूत,श्वेता शर्मा,सोना पांडेय,विक्टर सिंह,बाली बलराम,अजय सिन्हा,आरती झा व अन्य अभिनेता अभिनेत्री अभिनय कर रहें हैं।जैसा कि आपको ज्ञात ही होगा कि सुजीत सुमन इससे पूर्व पाँच फिल्मों का निर्माण कर चुकें हैं।यह उनके फिल्मी करियर की छठी फ़िल्म हैं।जो पूर्णतः मनोरंजक व पारिवारिक हैं।
फ़िल्म को लेकर सुजीत सुमन ने बताया कि फ़िल्म हॉरर और रोमांटिक कहानी पर आधारित हैं।लेकिन,इसमें आधुनिक व युवा वर्ग के कॉन्सेप्ट को लेकर कहानी तैयार की गई हैं।चूँकि,भोजपुरी की लोकप्रियता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हैं।ऐसे में आज के समय को देखतें हुए और खास कर युवा वर्ग को ध्यान में रख कर इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा हैं।इस फ़िल्म के कलाकार भी पूर्व में कई फिल्में कर चुकें हैं और टीम में सभी अनुभवी कलाकार ही हैं।फ़िल्म के निर्देशक सूरज राजपूत हैं।जिन्होंने इससे पूर्व सइयाँ हमार थानेदार आदि फिल्मों का निर्देशन किया हैं।वहीं सहायक निर्देशक दीपक गुप्ता व डीओपी आकाश गुप्ता हैं।जिस प्रकार से फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा हैं।उम्मीद हैं कि दर्शकों को एक बेहतरीन हॉरर रोमांटिक मनोरंजन से भरपूर व कुछ अलग हट के भोजपुरी फ़िल्म देखने को मिलेगी।