सिंदरी / स्वर्गीय बिशु महतो को श्रद्धांजलि देते हुए सिन्दरी के लोकप्रिय विधायक इन्द्रजीत महतो के धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्या श्रीमती तारा देवी ने कहा कि विशु महतो जनता के मसीहा थे। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विरोधी गुट ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। वही तारा देवी ने कहा कि विशु महतो की प्रतिमा के ऊपर सेड का निर्माण जल्द शुरू की जाएगी। वही मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो , पार्वती देवी,भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण के महामंत्री निताई रजवार , सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर, संतलाल प्रमाणिक, आयोजक श्री सुजीत महतो , बलियापुर पश्चिम मण्डल अध्यक्ष मंटू रवानी , विरंचि सिंह, जयराम रवानी, मिंटू साव, सुनील मोदक, अशोक महतो गुप्तेश्वर साव, प्रेम बाउरी, हरे कृष्णा रवानी, नेपाल महतो, मंतोष महतो आदि शैकड़ो कार्यकर्तागण उपस्थित हो कर स्वर्गीय विशु महतो जी के प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दिए ।