धनबाद / संवाददाता / असलम अंसारी / झामुमो धनबाद जिला समिति द्वारा धनबाद न्यू टाउन हॉल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 50वां स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो जी ने सर्वप्रथम झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की , कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, जिला श्री सचिव पवन महतो,निलम मिश्रा,धरनीधर मंडल,युधेश्वर सिंह,नकुल महतो,कंसारी मंडल,जग्गु महतो,बलराम महतो,मदन महतो,बसंत महतो,आशीष गोराई आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Categories: