केंदुआडीह पुलिस की नाक के नीचे होता है कोयले की तस्करी, पुलिस मुकदर्शक

धनबाद ब्यूरो चीफ विजय रवानी

धनबाद/ केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम कोयला की तस्करी हो रही है । ज्ञातव्य हो कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गनसाडीह , गोधर दुर्गा मंदिर , गोधर रवानी बस्ती ,कुसुंडा रेल फाटक, गोधर काली बस्ती , अलकुसा डीएवी स्कूल , खैरा पार्षद मोहल्ला , पूर्व सरपंच मोहल्ला , न्यू मैरिन भुईयां पट्टी , बाबू बाशा , तुरिया पट्टी , गोरखपुरी कैंप , कुसतौर तीन नंबर , जोड़ा चिमनी , बीएनआर नदी धौड़ा , इत्यादि स्थानों पर नित्य दिन तस्करी के हजारों बोरी अवैध कोयला पड़ी रहती हैं । जिसे रात्रि के तकरीबन 10:00 से 11:00 के बीच तस्करों द्वारा ट्रक में लोड कर गंतव्य दिशा की ओर रवाना की आती है । सूत्र बताते हैं कि कोयला तस्करों के इस अवैध गोरखधंधे के प्रति पुलिस को सूचना दिए जाने पर उत्तर में यही सुनने को मिलता है कि ठीक है देख लेंगे , भेज रहे हैं । और कार्रवाई शुन्य होती है । यहां तक की कोयला की तस्करी को बढ़ावा के लिए निम्नलिखित स्थानों पर पुलिस गश्त लगाना भी ठप कर दी है । पुलिस लिखा हुआ पीसीआर वाहन नंबर 9 जो गश्त लगाने के बजाय दिन-रात मात्र केंदुआ बाजार मुख्य मार्ग एन एच 32 पर प्रत्येक दिन खड़ी रहती हैं । जिसे आसानी से देखा जा सकता है । कोयला तस्कर निर्भीक एवं बेखौफ होकर पुलिस के नाक के नीचे तस्करी को खुले अंजाम दे रहे हैं । और पुलिस मुकदर्शक बनी रहती हैं । जिससे झारखंड सरकार के राजस्व में भारी क्षति हो रही है । जबकि झारखंड के डीजीपी द्वारा कोयला तस्करी के रोकथाम के लिए थानेदारों को कड़े निर्देश दिए जाते हैं । किंतु केंदुआडीह पुलिस को उनके उक्त निर्देश का तनिक भी भय नहीं दिख रहा है । एवं थाना क्षेत्र में कोयला की तस्करी बेखौफ हो रही है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *