धनबाद/ झरिया के पूर्व पार्षद अनूप साव ने जनता मजदूर संघ सिंदरी शाखा सचिव रुपेश कुमार द्वारा धर्मजीत के विरुद्ध की गई प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना करते हुए बताया कि संपूर्ण कोयलांचल जानता है की मजदूर मसीहा और मजदूरों का शोषण और हत्या की राजनीति करने वाला कौन है । श्री धर्मजीत सिंह जमीनी नेता है । मजदूरों ,किसान,शोषित,पीड़ितों की आवाज है उनके खिलाफ बयान बाजी करने वाले लोग सम्हाल कर बोले ऐसे लोगो ही कोयलांचल की धरती में माफिया संस्कृति के पोषक है। ऐसे लोग ने ही आज तक कोयलांचल को लुटा है ।रही बात मजदूरों की तो मजदूरों की मांगों के समर्थन में ए सी सी फैक्ट्री में धर्मजीत सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ट्रेड यूनियन की आड़ में आज तक किसने मजदूरों का शोषण किया है पूरा कोयलांचल जानता है । धर्मजीत सिंह कोयलांचल के उभरते हुए युवा नेता है उनकी लोकप्रियता से घबरा के ही कुछ लोग गलत बयान बाजी कर रहें है। जिससे कुछ होने वाला नहीं है ।