उपायुक्त ने किया कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण

सरायकेला / सरायकेला खरसावां जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने गुरुवार को कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भ्रमण कर सम्बंधित पदाधिकारिगण के साथ बैठक कर आधारभूत संरचनाओं, कोविड टीकाकरण, पेंशन योजना इत्यादि की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने आरसीपीएल डब्ल्यूए सड़क निर्माण हेतु किए जा रहें कार्य की समीक्षा कर कुचाई प्रखंड हेतु चयनित किए गए सड़को का जल्द से जल्द लेआउट कराने हेतु निर्देश दिया।साथ ही उपायुक्त ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई का निरिक्षण कर प्रसव गृह, ऑपरेशन रूम, पेशेंट वार्ड समेत ऑक्सीजन प्लाट का निरीक्षण किया।उपायुक्त ने कहा कि कुचाई जैसे सुदूर क्षेत्र में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारियों के समन्वय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है जो राज्य में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक की सूची में आता है। उन्होंने कहा की कुचाई की तर्ज पर अन्य प्रखंडों में भी स्वस्थ सुविधा सुदृढ़ करने हेतु कार्य जायेगा ताकि लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
निरिक्षण क्रम में उपायुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सुजाता कुजूर, अंचलाधिकारी श्री रवि कुमार,एमओ आई सी डॉ शिव चरण हांसदा एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *