वार्ड नंबर 48 के भावी प्रत्याशी शमशेर आलम ने पीने का पानी टैंकर के द्वारा देने की मांग की

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। झरिया विधानसभा क्षेत्र में पीने का पानी लोगों को मयस्सर नहीं है।। बूंद बूंद के लिए क्षेत्रवासी तड़प रहा है।
झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पानी का घोर किल्लत हो गया है। क्षेत्रवासियों को पोखर अथवा गंदे पानी का पीने से महामारी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक सांसद कभी भी सुधि लेने आम जनता को पानी के लिए पानी पानी होना पड़ रहा है जिसका शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि को देने के बाद भी पानी की सुचारू रूप से कोई व्यवस्था नहीं किया जाता है। लोगों को कहना है कि इस क्षेत्र में महज चुनावी सरगर्मी के समय सभी अपने मतदाताओं को रिझाने का काम किया जाता है। उसके बाद क्षेत्र का विकास की किरण तो दूर विनाश की ओर चला जाता है। इस क्षेत्र में कई कोलियरी क्षेत्र भी है जिसमें कहा गया था बीसीसीएल के आला अधिकारियों के द्वारा एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से भी कहा गया था की कोलियरी क्षेत्र में पानी का कमी नहीं है महज पिट वाटर को खदान से निकालकर पेयजल पीने का पानी का योग बनाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा। जिसमें स्थानीय संसद विधायक एवं कई राजनीति के लोगों ने भी सहमति जताई थी परंतु यह योजना महज बयानबाजी तिथि सिमट कर रह गया है। लोक आना है कि जब जब तकनीकी खराबी होता है तो कहा जाता है कि पानी का मोटर जल गया पाइप फट गया इसी बहाने को लेकर विभागीय लोगों को आम जनता के पास कहां जाता हैपरंतु झरिया कोयला अंचल में कई दिग्गज मौजूद है और यह कहावत पुरानी है यहां की जनता अधिकारियों से पूछना चाह रहा है कि आखिर इससे पहले क्यों नहीं बना दिया जाता है। जिससे कि जलापूर्ति बाधित ना हो और बूंद बूंद के लिए पीने के पानी के लिए तड़पना ना पड़े परंतु ऐसा नहीं होता है जिस कारण से यहां की जनता पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है
खासकर छात्र छात्राओं को पीने का पानी लाकर अपने शिक्षा सुचारू रूप से नहीं कर पाता है सुबह होते ही डब्बा एवं साईकिल लेकर कई किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ रहा है जिससे उस छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। जबकि नगर निगम जिला प्रशासन को चाहिए की जलापूर्ति जब तक नल के द्वारा नहीं होता है तब तक सभी वार्ड में जलापूर्ति पानी के टैंकर के द्वारा कराया जाए। वार्ड नंबर 48 के भावी प्रत्याशी शमशेर आलम का कहना है कि लगभग 1 सप्ताह से पीने का पानी हम लोगों का मयस्सर नहीं हो रहा है जिससे हमारे वार्ड के निवासियों को और कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है
श्री आलम ने कहा है कि नगर निगम जिला प्रशासन को चाहिए कि इस वार्ड में पानी का टैंकर भेज कर जलापूर्ति कराया जाए जिससे यहां के छात्र छात्राओं को शिक्षा में बाधा उत्पन्न नहीं हो श्री आलम ने बताया कि बरारी भगवानपुर शराफत पूर मस्ताना मोड़ जेल बड़ा कपड़ा दौड़ा सात नंबर जेल गोरा बागडे की बस्ती बरारी एक नंबर बूढ़ी बांध लंका नगरी इन सभी स्थानों में पीने का पानी लगभग 10 दिनों से नहीं चल रहा है पीने का पानी वाहन द्वारा प्रत्येक डब्बा 5 से ₹6 में खरीद कर जीवन व्यतीत कर रहा है श्री आलम ने जोर देकर कहा है कि पानी का टैंकर के द्वारा क्षेत्र में पानी दिया जाए ताकि यहां की समस्या दूर हो जाए

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *