विद्यालय को सीबीएसई से संबद्ध होते हीं शिक्षकों अभिभावकों में खुशी का माहौल
माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए संस्थान आत्मनिर्भर
धनबाद / संवाददाता / विजय रवानी / धनबाद जिला अन्तर्गत पंचरूखी खर्नीमोड़ स्थित स्थापित इंडियन पब्लिक स्कूल को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए संबद्धता दे दिया है। विद्यालय को मान्यता मिलने से प्रबंध समिति के साथ-साथ शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक सुधीर सिंह ने कहा कि अब नामांकित बच्चे स्वतंत्र होकर अपने विद्यालय से हीं परीक्षा में भाग ले सकेंगे। संबद्धता मिलने से विद्यालय संचालन में सहुलियत होगी.वहीं अब बेहतर प्रबंधन का इजहार किया जा सकेगा.उन्होंने कहा है कि विद्यालय के बच्चों में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधन गत 20 वर्ष से अपने उच्च क्षमता का परिचय देता आया है।विद्यालय में अध्ययनरत्त बच्चे कई प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर किए हैं।डायरेक्टर ने कहा कि
विद्यालय की संबद्धता न होने से प्रबंधन के सामने कठिनाई आ रही थी।इधर संकल्प के साथ संबद्धता लेने का कार्य किया गया। विद्यालय ने हमेशा विद्यार्थियों में अनुशासनप्रियता, सुसंस्कार एवं शिक्षा के उच्च मानक के योग्य बनाने का कार्य करता आया है। आनेवाले दिनों में संस्थान और तत्परता के साथ बच्चों का शैक्षिक व मानसिक विकास करने में सफलता अर्जित करेगा। निदेशक श्री सिंह ने इसका श्रेय प्राचार्य डा.संध्या रानी, शिक्षक मनीषा कुमारी, डा. रश्मि सेन, श्वेता झा,पूजा कुमारी, शमां प्रवीण, रामानुज सिंह, गणेश सिंह, अर्चना मंडल, स्निग्धा सिंह, मंगोल पंडा, सुषमा, अजीत सिन्हा तथा अविनाश कुमार को दिया है। आगामी सत्र में विद्यालय नई उपलब्धियां हासिल करे इसके लिए कार्यारंभ कर दिया गया है।विदित हो कि उक्त विद्यालय धनबाद का आकर्षण केन्द्र बना है.यहां पर लैब लाइब्रेरी से लेकर कम्प्यूटर आदि आवश्यक संसाधनों की समुचित व्यवस्था की गई है l