बागडीगी खान दुर्घटना में शहीद मजदूरों का 21 वां पुण्यतिथि में शहीदों को श्रद्धांजलि

धनबाद।झरिया/असलम अंसारी/ बागडीगी खान दुर्घटना में शहीद मजदूरों का 21 वां पुण्यतिथि में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए।दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय सदस्य तथा झारखंड राज्य के कन्वेंनर कामरेड शिवबालक पासवान ने कहा कि यह घटना प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ था आज भी सचेत प्रबंधन नहीं है।
आगे उन्होंने कहा की बजट दलित,पीछडें वर्ग और जनविरोधी है और भारतीय जनता पार्टी मतलब जिसका पेट भरा हुआ है ये कारपोरेट घरानों के लिए हैं हमारे देश दो भाग में बट गया है। एक चमकता भारत ,दूसरा तरसता भारत,सरकार से जो उम्मीद आम लोगों की अपेक्षा थी।दो साल आर्थिक मंदी, गरीबी भुखमरी बढ़ रही है।और कुपोषण भी बड़ा है। ऐसे हालत में यह बजट उल्टा जो सुविधा मिलनी चाहिए और मिल रही थी वह भी घटा दिया है जैसे बेरोजगारी बढ़ रही है मनरेगा के लिए जो राशि था बढ़नी चाहिए था। वह नहीं बढ़ा रही हैं ।शहरों में रोजगार गारंटी लानी चाहिए था। वह नहीं हुआ। पेट्रोल खाने की वस्तु और फर्टिलाइजर में खाद सब्सिडी घटा दी जबकि हमारे देश में 2 साल में जो हमारे देश के खरबपति हैं उसकी आमदनी, संपत्ति बड़ी है आबादी के 10 % के पास परिसंपत्तियों जा रही है जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं ।उनके हाथ में 65% हमारे देश की संपत्ति है उन पर टैक्स डालकर वह पैसा जुगाड़ कर आम लोगों को राहत दिया जा सकता था।परिणाम जिससे भारत 107 देशों में ग्लोबल हंगर तालिका में 101 स्थान पर आ गया है,बजट मे केवल बड़ी कंपनियों के लिए ही फायदे का प्रावधन किया गया है।कारपोरेट घरानों को और छूट दी गई है और छोटी कंपनियों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *