भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / भागलपूर के ईशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित बढ़ई टोला के रहने वाले होम्योपैथिक के डॉ अशोक कुमार के खाली घर मैं देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चार लाख से अधिक की चोरी कर चोर फरार हो गए। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि उनका दो मकान है कल शाम वह लोग दूसरे घर पर गए हुए थे और यहां ताला बंद कर दिया था। सुबह जब यह लोग आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और
घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। डॉक्टर ने बताया कि डेढ़ लाख रुपए कैश थे। वही बच्ची की शादी के लिए जमा किया गया गहना भी चोर साथ ले गए। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है औऱ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देख रही है।
Categories: