भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / शहर में बढ़ते अपराध में व शराबबंदी को लेकर प्रशासन काफी शक्ति से वाहन चेकिंग के साथ-साथ डॉग स्क्वायड के सहारे शहर के हर चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन की जांच में जुट गई है, उसी बाबत 73 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भागलपुर शहर में कई होटलों का औचक निरीक्षण किया
,सभी होटलों के कमरों को भी खुलवा कर देखा गया, कहीं कोई असामाजिक तत्व तो नहीं ,साथ ही साथ होटल के कागजात को भी चेक किया गया जितने व्यक्ति वहां रह रहे थे उनके आधार कार्ड सही है या नहीं,
Categories: