10 वीं पुण्यतिथि पर नमन किए गए अखिलेश्वर यादव


जमुई बिहार/ संवाददाता /चुन्ना कुमार दुबे/ जमुई जिले के बरहट गांव निवासी एवं महान समाजसेवी अखिलेश्वर यादव को उनकी 10 वीं पुण्यतिथि पर हितजनों ने उन्हें नमन किया और अशेष श्रद्धांजलि अर्पित की। बरहट गांव स्थित उनके स्थायी आवास के ठीक सामने अवस्थित दिवंगत श्री यादव के समाधिस्थल पर स्थित चित्र पर परिजनों के साथ गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर बड़ी संख्या में स्वजन उपस्थित थे।
बरहट ग्राम पंचायत के मुखिया रहे स्व. अखिलेश्वर यादव की धर्मपत्नी सह पूर्व विधायिका श्रीमती शांति देवी ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों को जीवंत बनाया। उन्होंने उन्हें गरीबों , शोषितों , दबे – कुचलों समेत हर वर्ग के लोगों का हिमायती करार देते हुए कहा कि उनके बताए मार्गों पर चलकर ही हम समता मूलक समाज की स्थापना कर सकते हैं।
स्मृतिशेष श्री यादव के सुपुत्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने श्रद्धा के साथ पूज्य पिताजी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि वे आज भी प्रसांगिक हैं। उन्होंने गरीबों की भलाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वे अपने सुकर्मों की बदौलत हमेशा हितजनों के जेहन में रहेंगे।


राजद जिलाध्यक्ष सरयुग यादव , पूर्व लोक अभियोजक शिशिर कुमार दुबे , स्थानीय निकाय के लिए राजद द्वारा घोषित प्रत्याशी अजय सिंह , समर्थक विनय सिंह , डॉ. आर. सी. प्रसाद , विद्वान अधिवक्ता उमाशंकर प्रसाद , पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , त्रिवेणी यादव , रामदेव यादव , रंजीत यादव उर्फ मुखिया जी , अमर भगत , मुकेश भगत , पूर्व जिला पार्षद मुरारी राम , बसंत बाबू , प्रयाग यादव आदि ने भी समाधिस्थल पर माल्यार्पण कर दिवंगत श्री यादव को नमन किया और उनके संदेशों को आत्मसात किए जाने की अपील की।
उधर स्व. यादव के बड़े सुपुत्र और भारत सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिए पूज्य पिताजी को नमन किया और उन्हें हृदयतल से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर तमाम आगन्तुकों के प्रति आभार जताया उन्हें शुभकामना दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *