कांड्रा/ थाना प्रभारी राजन कुमार ने सुभाष चन्द्र बोस को श्रधान्जली देने के उपरांत गरीब व जरूरमंदों की मदद कर अपना जन्मदिन मनाया। कांड्रा एस0के0जी0 हरिजन बस्ती,कांड्रा कंचन पाड़ा एवं कांड्रा बाँधा घाट पहुँच
बच्चों को टॉफी, चॉकलेट, बिस्किट बांट गरीबो के वीच अपने जन्मदिन मनाया श्री राजन ने आज अपना जन्म दिन पर मुखी पाड़ा, हरिजन टोला और हरिजन बस्ती मे जाकर गरीबों बच्चो को भविष्य को सबारने ओर आगे बढ्ने के लिए मन लगाकर पढने के लिए जागरुक किया ओर उनके अविभावको को भी हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया गरीब बच्चो ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माला चढाकर उनकी बताये हुये रास्ते पर चलने का निर्णय लिया इधर बच्चो के बीच मिली समाग्री से खुशी का ठिकाना नही था ।इस मौके पे कांड्रा थाना से सब-इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, आरक्षी जितेंद्र चौहान, कांड्रा थाना से कुबेर चौधरी एवं आलोक दुबे,अनुपम कुमार सिंह
मौजूद थे ।