भागलपुर / संवाददाता / शयामानंद सिह / सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर मे मसदी पंचायत के गरीब एंव असहाय लोगों का नाम राशनकार्ड के सुची से हटाने पर पंचायत समिति सदस्य राजेश विंद ने पिडित परिवारों के साथ मिलकर धरना दिए। वही इस मामले में मसदी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश बिंद ने बताया कि हमारे पंचायत के एक सौ से अधिक गरीब व असहाय लोगो का रासन कार्ड से नाम हटा दिए गए है । जिससे कोविड महामारी में इन परिवारों का जीवन बद से बत्तर हो गयी है । किसी तरह भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे है। ऐसे परिवार की जिंदगी नही चलने पर पीड़ित परिवारों के साथ प्रखंड मुख्यालय के परिसर में पीड़ित परिवारो के साथ उचित न्याय की मांग को लेकर धरना दिए है । जिससे इन गरीब व असहाय लोगो का जीवन यापन हो सके। वही इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश ठाकुर ने बताया कि इन पीड़ित परिवारों की सूची देखते हुए नाम जोड़ने की बात कही गयी ।