पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव,लोगों ने दी श्रद्धांजलि

चकई /जमुई/ संवाददाता /चुन्ना कुमार दुबे/ चकाई विधानसभा से चार बार विधायक रहे फाल्गुनी प्रसाद यादव की सातवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को चकाई के पी.पी.वाई. कॉलेज मैदान में समारोह पूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर फाल्गुनी प्रसाद यादव की पत्नी और चकाई के पूर्व विधायक सावित्री देवी और पुत्र विजय शंकर यादव के द्वारा पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक सावित्री देवी, विजय शंकर यादव तथा परिवार के सदस्यों सहित चकाई के लोगों ने नम आंखों से श्रद्धाजंलि देकर दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, प्रभारी प्राचार्य डॉ. रविशंकर यादव,राजद नेता श्रीकांत यादव,भाजपा नेता प्रकाश भगत,अंगराज राय,भाजपा मंडल अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय,अमित दुबे,परमेश्वर यादव,संतु यादव,प्रसादी पासवान ,सुरेश राम,धर्मवीर आनन्द,श्यामसुंदर राय,भुनेश्वर पासवान,जयप्रकाश पासवान, सुरेशचंद्र यादव ने भाग लिया। उनके समाधि स्थल पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। समाधि स्थल पर पूर्व विधायक स्व. फाल्गुनी प्रसाद यादव की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक सावित्री देवी
ने कहा कि पूर्व विधायक स्व.फाल्गुनी प्रसाद यादव चकाई के जनता के दिलो दिमाग पर राज करते थे। कहा वे मुखर वक्ता के रूप में प्रसिद्ध थे। उनके दृड़ इच्छा शक्ति और अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि प्रखंड के बच्चों को अब उच्च पड़ाई के लिए बाहर के शहर नहीं जाना पड़ता है। चकाई में डिग्री कॉलेज की स्थापना कर यहां के गरीब छात्रों को उंची पढ़ाई का अवसर प्रदान किया। गरीब छात्र उच्च शिक्षा से कहीं वंचित नहीं रह जाएं इसके लिए वे हर क्षण चिंतित रहते थे। वे चार बार बिहार विधान सभा के लिए चकाई विधान सभा का प्रतिनिधित्व किया। भाजपा नेता प्रकाश भगत
ने उन्हें एक ईमानदार नेता बताया और कहा कि उन्होंने मरते दम तक भाजपा नहीं छोड़ा।उनकी ईमानदारी से हम लोगों को सीख लेनी चाहिए।राजद नेता श्रीकांत यादव ने कहा कि लोगों को इस दुनिया से जाने के बाद उनके अच्छे कार्यों के लिए याद किया जाता है। ऐसे ही महापुरुष फाल्गुनी बाबू थे, उन्होंने चकाई जैसे पिछड़े एवं गरीब क्षेत्रों में कॉलेज को स्थापना कर जो शिक्षा का अलख जगाया है। वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।मौके पर राजेंद्र यादव,बालमकुंद राय,बाबू राम किस्कु,परमेश्वर यादव ,नीरज यादव,जनार्दन यादव, प्रकाश पासवान, लक्ष्मण पंडित ,शिवनारायण यादव,चंद्रशेखर पंडित, वरुण यादव,राजीव यादव,रमेश यादव,लालू कुमार ललन,ललन पासवान, संतोष यादव ने पूर्व विधायक की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा के बाद लोगों ने महाप्रसाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *