कांड्रा/ कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार मौजूद रहे. कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने कोरोना को लेकर थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों से अपील किया है कि कोरोना जिला में दस्तक दे चुकी है। ऐसे में हम सभी को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बिना मास्क के घर से नहीं निकलना चाहिए। उससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकेगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि घर से आप जब भी निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें। साथ में आप अपनी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने सभी ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। मौके पर कांड्रा थाना से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, आरक्षी जितेंद्र चौहान, कुबेर चौधरी के अलावा अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे.