वार्ड 42 के पार्षद सरजू प्रसाद ने गरीबों के बीच पांच सौ कंबल का किया वितरण

भागलपुर / सवांददाता / श्यामानंद सिंह / वार्ड नंबर 42 के पार्षद सरजू प्रसाद ने गरीबों के बीच अपने निजी कोष से 500 कंबल का वितरण किया, वार्ड पार्षद सरजू प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अभी तक आस लगाए हुए था कि नगर निगम से कंबल मिलेगा लेकिन नगर निगम से कंबल तो दूर इस माघ की कपकपाती ठंड में अलाव तक की व्यवस्था नहीं हो पाई तो कंबल की क्या व्यवस्था हो पाएगी, वही नगर आयुक्त का आश्वासन भी मिला था कि 14 जनवरी तक कंबल आ जाएगा परंतु अभी तक धरातल पर कुछ भी नहीं , उन्होंने कहा वार्ड 42 के साथ नगर निगम सौतेले पन का व्यवहार कर रही है ,जबकि सारे वार्ड में लकड़ी का वितरण कर दिया गया है वहीं वार्ड 42 के पार्षद सरजू प्रसाद ने नगर आयुक्त व मेयर को जमकर लताड़ा और कहा यह लोग सिर्फ खानापूर्ति करने वाले पदाधिकारी हैं ,फोटो खिंचवाने वाले पदाधिकारी में से हैं ,जब गरीबों की हालत मुझसे देखी नहीं गई तब मैंने अपने निजी कोष से पांच सौ कंबल खरीद कर बाटा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *