गुजरात। गुजरात के वांकानेर जिला के निकाय चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए जीत और हार के आंकलन के बीच गुजर रही। वहीं मोरबी तालुका पंचायत चुनाव में महिका मतदान केंद्र में चपरासी की तैनाती में जयेश भाई व्यास को सरकारी आदेश निर्गत किया गया था। पिता के अस्वस्थ होने के कारण सेवा बहाल नही करने की स्थिति में जयेश भाई व्यास की 22 वर्षीय पुत्री मिरल व्यास अपने पिता के एवज में मतदान केंद्र पर चपरासी के तौर पर सेवा देने के लिए खुद को प्रस्तुत की। मिरल व्यास सीए की पढ़ाई कर रही है।
मिरल व्यास के अपने पिता के कार्य के प्रति सम्मान को लेकर पंकजदान गढ़वी ने सोसल मीडिया पर इस तथ्य को रखा । जिससे एक पिता के प्रति बेटी का स्नेह और समर्पण परिलक्षित होती है।
Categories: