धनबाद / संवाददाता / विजय रवानी / लोयाबाद क्षेत्र मे चल रहे बासुदेवपुर कोलियरी में लिंकेज कोयला का आवंटन करने की मांग एवं कोयला ढुलाई का कार्य कर रही ट्रांसपोर्टिंग कंपनी नरेश कुमार एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में असंगठित मजदूरों को रोजगार देने की मांग को लेकर दिनांक 19 जनवरी 2022 से बासुदेव कोलियरी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया । असंगठित मजदूर संघ के संयोजक दिनेश रवानी ने बताया कि प्रबंधन ने पत्र के माध्यम से बताया था कि जब स्थाई रूप से कोयला का उत्पादन होगा तो हम मजदूरों की मांग पर सकारात्मक विचार करेंगे । परंतु लगातार कई दिनों से कोयला का उत्पादन सुचारू रूप से चल रहा है । और वर्तमान में कोयला का अपार भंडार संग्रह हो जाने के बावजूद लिंकेज कोयला का आवंटन नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे कई मजदूर भुकमरी के कगार पर हो गए हैं मजदूरों में काफी रोष है बाध्य होकर संगठित मजदूरों ने बासुदेव कोलियरी का चक्का जाम किया है । इस संदर्भ में परियोजना पदाधिकारी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मजदूरों से बातचीत हुई है लेकिन पूर्णता सहमति नहीं बन पाई हैं आइए जानते हैं इस पर विशेष खबर धनबाद से विजय रवानी की रिपोर्ट