जांजगीर/ जांजगीर चांपा जिला के जैजैपुर थाना क्षेत्र में हो रहे महुआ शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने जिले आला अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम जर्वे में एक व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री के फिराक में नहर के पास खड़ा था सूचना मिलते ही एसडीओपी सक्ती मोहम्मद तसलीम आरिफ के निर्देशन पर थाना प्रभारी जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के द्वारा ग्राम जर्वे के नहर पार में पहुँचकर आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर मोहनलाल दिव्य ग्राम जर्वे का होना बताया! जिसके कब्जे से 5-5 लीटर की डिब्बा में 4 डिब्बा जप्त किया कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया ! आरोपी मोहनलाल दिव्य को जैजैपुर थाना ने 19 जनवरी को विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया!