दिव्यांगजनों की भावनाओं को समझना व उनकी सेवा करना मानव का कर्तव्य:- सुनील शर्मा

जिला दिव्यांग कमेटी ने मनाया 13वा वार्षिक सम्मेलन

साहिबगंज / सवांददाता / शहर के रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट के प्रांगण में 13वा वार्षिक जिला दिव्यांग सम्मेलन का शुभारंभ किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप सुनील शर्मा, दिलीप पाण्डेय, अरविंद सिंह, बलदेव उरांव, शिव प्रसाद ठाकुर के द्वारा संयुक्त रुप से दिलीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत आयोजन सरकार द्वारा दिये गये कोविड-19 गाइडलाइन के अंतर्गत किया गया। सम्मेलन में जिला भर के दर्जनों दिव्यांग जनों ने भाग लिया। जहां आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में झंडा तोलन का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन के कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर कमेटी के माध्यम से भंग किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि नई कमेटी के गठन मार्च 2022 में किया जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे शहर के शहर के व्यवसाई सुनील शर्मा ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि हमें इस मंच के द्वारा लोगों के साथ शामिल होने का मौका मिला है। दिव्यांग जनों की भावनाओं को समझना व उनकी सेवा करना मानवता की कर्तव्य है। हम सबको इसका पालन करना चाहिए।हमें इन लोगों से एक अटूट विश्वास मिलता है कि परिस्थिति चाहे जो भी हो लेकिन हम सब किसी के सामने झुकने व बेबस नही होना चाहिये। बल्कि परिस्थिति से निरंतर रूप से लड़ना चाहिए और जीत हासिल करनी चाहिए। हमसब को चाहिए कि उनके साथ उनकी जरूरतों को समझें और उनके लिए हमेशा खड़े रहे। कार्यक्रम का समापन जिला सचिव केदारनाथ शर्मा के द्वारा किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार आनंद, संरक्षक शिव प्रसाद ठाकुर, सचिव केदारनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष कुमोद कुमार रविदास, कारूलाल मंडल, बसंत श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, ताहिर अंसारी, सुरेश राय, जाहिद अंसारी, असलम अली, सुनील मुंडा व अन्य मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *