स्काउट गाईड सदस्य राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित है
धनबाद / संवाददाता / आज दिनाक 20/01/2022 को पूर्व मध्य रेलवे ,भारत स्काउट एवं गाइड, जिला संघ धनबाद के बच्चों ने समाज सेवक सह भाजपा नेता श्री सुनील कुमार पांडेय जी के नेतृत्व में धनबाद माननीय सांसद श्री पशुपति नाथ सिंह जी से मिलकर विगत दो सालो से बंद पड़े स्काउट- गाइड के कोटे अंतर्गत होने वाली रेलवे भर्ती प्रक्रिया को पुनः चालू किया जाने को लेकर सांसद महोदय से मिले।
स्काउट और गाइड के सदस्यों ने हमेशा सामाजिक कार्य में बड़ चड़ कर हिस्सा लेते रहे है। जैसे कि ब्लड डोनेशन, स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान, रेलवे स्टेशन के साफ सफाई अभियान से लोगो को जागरूक करना, रेलवे के हरेक कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिक निभाना, कोविड के दौरान भी बच्चों ने अपने जान को जोखिम में रखकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले शार्मिक स्पेशल ट्रेनों में भोजन, पानी देने में अपना अहम योगदान देना। रेलवे कॉलोनी में घर घर जाकर आर्सेनिक 30 दाबियो को बांटने जैसी अनेक कार्य स्काउट सदस्य अपनी पूरी लगन से करते हैं। सरकार द्वारा इन सदस्यों की एक आस को भी निराशा कर देना ये कहा तक उचित है। इस सिलसिले में आज धनबाद के स्काउट सदस्यों ने
धनबाद के लोकप्रिय सांसद श्री पशुपति नाथ सिंह जी से मुलाकात कर लिखित आवेदन दिया गया।ज्ञापन को पढ़ कर और बच्चों के बातों को सुनकर , उन्होंने तत्काल अपने स्तर से रेल मंत्री जी को पत्र लिखा हैं और इस मुद्दे को वह संसद भवन में भी उठाने का आस्वाशन दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपा मुखर्जी, अभिषेक चौधरी, नीरज कुमार ठाकुर,शुभम राजहंस, पिंकू कुमार,तारकेश्वर गुप्ता, विशाल नंदी, आकाश और सोनु कुमार उपस्थित थे।