भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास से उत्पाद अवर निरीक्षक लालू कुमार को शराब माफिया ने अपहरण कर नवगछिया तक ले गए। जहां तेतरी के पास जाम मिलने पर लालू कुमार किसी प्रकार से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकलकर भागने में सफल रहा। दरअसल उत्पाद अवर निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से शराब की खेप आ रही है। जिसको लेकर जीरो माइल पर जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक कार से 123.39 लीटर विदेशी शराब के साथ कार के ड्राइवर रंजीत कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि आगे की गाड़ी में शराब तस्कर जा रहे हैं। जिसके बाद अवर निरीक्षक ने आगे जाकर गाड़ी रुकवाया और जब गाड़ी की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में शराब तस्करों ने अवर निरीक्षक को गाड़ी के अंदर खींच लिया और गाड़ी को नवगछिया की ओर ले कर भाग गए। वही नवगछिया के तेतरी के पास जाम रहने के कारण किसी प्रकार से अवर निरीक्षक शराब तस्करों के चंगुल से निकल कर भाग गए। वही पूरे घटना को लेकर उत्पाद अधीक्षक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है वही अवर निरीक्षक के द्वारा भी घटना को लेकर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। वही छापेमारी के दौरान मौजूद सिपाही ने घटना की पुष्टि की है। शराब माफियाओं के द्वारा लगातार पुलिस पर हमले किए जाने की घटना सामने आती रहती है। उसके बावजूद भी उत्पाद अधीक्षक घटना को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।