झरिया / सवांददाता / असलम अंसारी / बाघमारा प्रखंड के बड़की बौआ गांव निवासी सह झामुमो के वरिष्ठ साथी बड़की बौआ पंचायत के बिस्टु महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो जी। श्री महतो ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत महतो झारखंड आंदोलन के सिपाही थे, दिशोम गुरू शिबू सोरेन के साथ लड़ते रहे। उनके निधन से पार्टी को और समाज को काफी नुकसान हुआ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे मौके पर झामुमो के शिवनन्दन महतो,बसंत महतो,दशरथ कुम्हार, संतोष रवानी,शंकर कुम्हार, गोपी निषाद,दिनेश रवानी, महेन्द्र निषाद,गोपी महतो आदि मौजूद थे।
Categories: