गम्हरिया/ बड़ा हरिहरपुर फुटबॉल मैदान में आदिवासी एमेन आखड़ा बड़ा हरिहरपुर श्रीरामपुर मेला कमेटी की बैठक हुई। बैठक में आदिवासी एमेन अखाड़ा के अध्यक्ष श्री रामदास टुडु ने कहा की हर साल गणतंत्र दिवस पर होने वाले दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के साथ साथ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन को झारखण्ड सरकार के कोरोना गाइड लाइन को लेकर स्थगित करने का निर्णय लिया गया। सर्व समिति से यह भी निर्णय लिया गया की इस बार कोरोना गाइड लाइन जो सरकार द्वारा 31 जनवरी तक बढ़ाया गया है। इसलिए होने वाले 26 जनवरी से 28 जनवरी के इस कार्यक्रम को स्थगित कर आगामी 1 से 3 मार्च को निश्चित किया गया है। आदिवासी एमेन आखड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू,महासचीव राजेश भगत, संरक्षक गौतम महतो, संयोजक विर्मल चंद्र, टुडू, कमेटी के एक्टिव मेंबर बलराम मुर्मू,उमेश टुडू, राजेश महतो, माझी, बाबा बैजनाथ माझी उपस्थित थे ।