धनबाद झरिया असलम अंसारी । बरारी बाजार निवासी मोहम्मद अमानत अली का लंबी बीमारी से आज निधन हो गया, उनके निधन की खबर सुनकर जेल घोड़ा कोलियरी भूलन बरारी कोलियरी एवं आसपास के मजदूर वर्ग मैं गम का माहौल छा गया। स्वर्गीय अमानत अली काफी मिलनसार और समाजिक आदमी थे और बरारी न्यू पंचायत के सदर थे वह लंबे समय से जनता मजदूर संघ से जुड़े हुए थे और जेल घोड़ा कोलियरी के शाखा सचिव थे। उन्हें आज बरारी जामा मस्जिद मैं उनके नाती हाफिज मोहम्मद नाजिम ने जनाजे की नमाज पढ़ाएं और उन्हें काफी संख्या में उनके चाहने वाले उनके परिवार के अलावा समाजिक व्यक्तियों ने मिलकर जेल घोड़ा कर्बला कब्रिस्तान मैं सुपुर्द ए खाक कर दी गई। और उनके लिए दुआएं की गई की उन्हें कब्र की आजाब से बचाए और अल्लाह ताला उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम अता फरमाए। इस मौके ह अस्मत खान, जाहिद क्रांति मोहम्मद नौशाद शमशेर इराकी, मोहम्मद मुबारक अंसारी, जावेद, मास्टर जुबेर अंसारी, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद मुन्ना, हाफिज मेराज, के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर उन्हें ईश्वर अल्लाह से दुआ किया गया की उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मक़ाम अता फरमाए।।। बरारी बाजार निवासी मोहम्मद अमानत अली का लंबी बीमारी से आज निधन हो गया, उनके निधन की खबर सुनकर जेल घोड़ा कोलियरी भूलन बरारी कोलियरी एवं आसपास के मजदूर वर्ग मैं गम का माहौल छा गया। स्वर्गीय अमानत अली काफी मिलनसार और समाजिक आदमी थे और बरारी न्यू पंचायत के सदर थे वह लंबे समय से जनता मजदूर संघ से जुड़े हुए थे और जेल घोड़ा कोलियरी के शाखा सचिव थे। उन्हें आज बरारी जामा मस्जिद मैं उनके नाती हाफिज मोहम्मद नाजिम ने जनाजे की नमाज पढ़ाएं और उन्हें काफी संख्या में उनके चाहने वाले उनके परिवार के अलावा समाजिक व्यक्तियों ने मिलकर जेल घोड़ा कर्बला कब्रिस्तान मैं सुपुर्द ए खाक कर दी गई। और उनके लिए दुआएं की गई की उन्हें कब्र की आजाब से बचाए और अल्लाह ताला उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम अता फरमाए। इस मौके ह अस्मत खान, जाहिद क्रांति मोहम्मद नौशाद शमशेर इराकी, मोहम्मद मुबारक अंसारी, जावेद, मास्टर जुबेर अंसारी, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद मुन्ना, हाफिज मेराज, के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर उन्हें ईश्वर अल्लाह से दुआ किया गया की उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मक़ाम अता फरमाए।