लोयाबाद/ मदनाडिह गडेरिया बासजोड़ा लोयावाद कनकनी सेन्द्रा एकड़ा बस्ती के रैयत विसथापितो के द्वारा अपने अपने क्षेत्रो से मशाल जुलुस निकाला गया जिसमे सैकड़ों रेयतो एवं बिस्थापित ग्रामीणो ने भाग लिया सभी रैयतो की एक ही मांग थी कि BCCL प्रवंधन विना रैयतो के अनुमति के खिलाफ रैयत के जमीन पे काम करना बन्द करे ग्रामीणो ने एक स्वर मे कहा कि RR पालिसी कोरद्व करे और Lar act को लागू करे और वंशाबली जमीन की रशीद काटना शुरु करे सभी रैयत अपने अपने क्षेत्रो से मशाल जुलुस लेकर लोयावाद मोड पहुच कर सभा मे तबदिल हो गए जहाँ विभिन्न बक्ताओ ने अपनी अपनी बाते रखी इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कोकिल महतो ध्रुव महतो राजु रवानी कृष्णा निषाद रमेश रबानी रमेश तुरी राजेश गुप्ता टिन्कू महतो भोला महतो इत्यादि मौजूद थे