श्यामानंद सिंह / भागलपुर/ सोमवार की सुबह में घने कोहरे की वजह से एक बड़ी दुर्घटना घटी | बताया जा रहा है कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर चौक के समीप अमरपुर – भागलपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार एक छात्र को रौंद दिया है| वहीं इस जबरदस्त दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक उक्त छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया , इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार के पुत्र धनराज कुमार बाइक से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था| वहीं घना कोहरा रहने के कारण रास्ता भी ठीक से नहीं दिख रहा था इसी दरमियान तेज गति से जा रहे हाईवा ने उन्हें कुचल दिया है| जबकि घटना के बाद
हाईवा चालक गाड़ी लेकर
फरार होने में कामयाब रहा| वहीं दूसरी ओर इस हृदय विदारक घटना के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र के परिजनों के क्रंदन से आसपास मातमी माहौल छा गया| जीवन की जंग में योद्धा कि भांति वह एक – एक पल को मजबूती के साथ झेल रहा था, आनन – फानन में हबीबपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और अन्य लोगों के सहयोग से घायल छात्र को अस्पताल भेज दिया|वहीं इलाज के दौरान उस छात्र की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है|