श्यामानंद सिंह / भागलपुर / भागलपुर, बिहार मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा समिति भागलपुर शाखा के द्वारा कार्यकारिणी समिति का गठन 2022- 24 सत्र के लिए किया गया, बताते चलें कि यह कमेटी विगत 50 वर्षों से अपने कार्य में तन्मयता से लगी हुई है, इस कमेटी में प्रत्येक 2 वर्षों में चुनाव होकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन किया जाता है ,आज के इस नवगठन में शिक्षा प्रेमी सज्जन किशोरसुरपुरिया को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गए हैं और साथ ही अभिषेक डालमिया को संस्था के महामंत्री घोषित किए गए।
मीडिया से बात करते हुए बिहार मारवाड़ी सम्मेलन जिला शिक्षा समिति भागलपुर के अध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने बताया कि यह बैठक जिला शिक्षा समिति जिला शिक्षा शाखा भागलपुर के 2022-24 के नव गठन हेतु आयोजित की गई है और इस समिति का उद्देश्य है कि समाज का एक भी युवक या युवतीया अर्थ के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे, जो भी अर्थ की परेशानी के चलते वर्ग अष्टम से सीए, इंजीनियरिंग, मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं यह जिला शिक्षा समिति उसे उसके सपने को साकार करने में सहयोग करती है। इस संस्थान का उद्देश्य है आर्थिक परेशानी से जूझ रहे बच्चे को शिक्षा में उच्च ज्ञान प्राप्त कराने के लिए हर समय तत्पर रहना।