शयामानंद सिह/ भागलपूर/ भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी वार्ड नंबर 10 में जमीन पर अवैध कब्जा के मामले में ग्रामीण महिला मजुमा खातून ने बताया कि यह जमीन अफताब अंसारी उर्फ पप्पू अंसारी पिता स्व. सज्जाद अंसारी एवं कईम अंसारी से 2007 ई. में करीब 17 लोगों ने खरीदा था । जिसका पप्पू अंसारी ने जमीन का सीधा रास्ता दिखा कर दिया गया था। लेकिन रास्ता कच्ची होने के कारण जमीनदार के द्वारा रास्ता पी.सी.सी करने के दौरान जमीन मालिक के द्वारा जमीन खरीदारों को रास्ता नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण जमीन खरीददार एवं जमीन मालिक के बीच तनाव पूर्ण होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना देने पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर पहुंचे । दोनों पार्टी जमीन खरीदार एवं जमीन मालिक को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया । वही एक सप्ताह बाद शनिवार को जनता दरबार में सुनवाई होने की बात कही। लेकिन जमीन मालिक पप्पू अंसारी के द्वारा पक्की दीवार देकर 200 घरों को बाय जबरन घेराबंदी कर रास्ते को रोका जा रहा है । जिसके कारण, जमीन खरीदारों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच जमीन खरीदार एवं जमीन मालिक के बीच तनाव चल रहा है । जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है । ऐसे में प्रशासन को जमीन मालिक द्वारा बाउंड्री दीवार को घेरने से रोकना चाहिए जिससे दोनों के बीच शांतिपूर्ण वातावरण रह सके ।