जमुई /बिहार संवाददाता /चुन्ना कुमार दुबे/ जमुई में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जमुई: बिहार में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जमुई में सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनो प्रखंड के चरैया गांव निवासी प्रमोद कुमार के रुप में की गई है. वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चरैया गांव निवासी प्रमोद कुमार अपने मित्र विकास कुमार के साथ बाइक पर सवार हो कर शनिवार को पिकनिक मनाने के लिए कैरा प्रखंड के महावीर जन्म स्थान जा रहा था. कुरवाटांड गांव के समीप दोनों युवक को उसका मित्र कार लेकर मिल गया. जिसके बाद सभी कार में सवार होकर पिकनिक मनाने के लिए महावीर जन्म स्थान चले गए.
देर शाम सभी युवक पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. इसी दौरान खैरा गढ़ी मुख्य मार्ग के परासी गांव स्थित एसएसबी कैंप के समीप उसका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में डूब गया. इस घटना में प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस घटना में विकास कुमार, नीतीश कुमार, अरविंद यादव घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है