लोयाबाद / प्रतिनिधि / रैयत बिस्थापित संघ की बैठक डुमरा डेफोडिल्स स्कूल मे सम्पन्न हुई जिसमे विभिन्न पार्टीयो के सम्मानित नेता इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आजसू जिला अध्यक्ष मन्टू महतो कांग्रेस के नेता गुडु शेख दयाल महतो बासुकीनाथ आदि मौजूद थे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाल महतो संचालन आशीष तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन मुकेश तिवारी ने दिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य 17 जनवरी को मशाल जुलुस और 25 जनवरी को माथावांध ग्राउड मे रैयत विस्थापित के अधिकार एवं हक की आबाज को कैसे बुलन्द किया जाए इस कार्यक्रम मे मुख्य बक्ता मन्टू महतो ने BCCL प्रवंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि BCCL प्रवंधन रेयत एवं विस्थापितो की मांगो को ध्यान दे अन्यथा एक से लेकर 12 एरिया के सभी रेयत एवं विस्थापित अपने हक एवं अधिकार के लिए रोड पे आ सकते है मन्टू महतो ने मुख्य RR पोलिसी को रद्व करने और लार एक्ट को लागू करने की बात कही दयाल महतो ने कम्पनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कम्पनी काम करना चाहती हैं तो उसे रैयत से बात करनी ही होगी रेयत से बिना बात किए कोई कम्पनी काम नही कर सकेगा कम्पनी पहले कहती थी कि अंडरग्राउण्ड काम हो २हा है आप उपर खेती कर सकते है लेकिन अव तो सारे अण्डरग्राउण्ड माइन्स बन्द हो गया है तो अब तो कम्पनी रैयत के अनुमति के विना ही रैयत के जमीन कोड दे रही है जो ठिक नही है अगर अब भी रेयत नही जागेगा तो कम्पनी हम झारखण्ड के लोगो को जिना मुशिकल कर देगा इसिलिए 25 जनवरी को माथावांध फुटवाल ग्राउण्ड मे अधिक से अधिक रेयत आए और अपने हक और अधिकार की रक्षा करे कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोकिल महतो बलराम महतो किरण महतो नागेन्द्र नापित अरूण महतो आदि उपास्थित थे