पवित्र आखान यात्रा पर माता आकर्षणी शक्ति पीठ पर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

सरायकेला / धार्मिक नगरी खरसावां के चिलकु ग्राम अवस्थित पवित्र माता आकर्षणी शक्ति पीठ पर शनिवार को शुभ आखान यात्रा पर माँ आकर्षणी के दरबार मे श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम देखी गई।पूर्व में ही मेला आयोजक माँ आकर्षिणी विकास समिति एवं प्रशासन द्वारा बढ़ते कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं जारी कोविड मानकों के अनुपालनार्थ इस वर्ष मेला न लगने की घोषणा की गई थी ।उक्त घोषणा के अनुसार पवित्र आखान यात्रा पर केवल पारंपरिक पूजा अर्चना करने पहुँचे श्रद्धालुओं के बीच आकर्षिणी मुख्य द्वार पर मां आकर्षिणी विकास समिति ट्रस्ट के द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण कर श्रद्धालुओं को सैनिटाइज किया गया एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सबों ने पूजा अर्चना किया ।

मौके पर पूर्व विधायक,खरसावां मंगल सिंह सोय उपस्थित होकर ट्रस्ट के सदस्यों को सहयोग करते हुए श्रद्धालुओं से कोविड मानकों का अनुपालन करने की अपील करते हुए देखे गए।उक्त कार्य के सफल निष्पादन हेतु उपरोक्त के अलावा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ,सचिव प्रभाकर मंडल , हेमंत मंडल , चांद चौहान, गजेंद्र नाथ चौहान , कंचन चौहान लक्ष्मण गांगुली , सपन मंडल , आशीष मंडल , केशव प्रधान , प्रताप पंडा , भूपेन मंडल , संजीत मंडल , अश्वनी मंडल ,आदि की सराहनीय भूमिका रही।साथ ही प्रखंड प्रसाशन,पुलिस प्रसाशन की टीम पूरे पूजा अवधी तक निगरानी एवं सुरक्षा दृष्टिकोण से पूजा स्थल पर मौजूद रही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *