तेतुलमारी: पाण्डेडीह टिल्हा बस्ती में शुक्रवार को माउन्टेन मैन नाम से विश्व प्रसिद्ध बाबा दशरथ मांझी का 93 वाँ जयंती सादगीपूर्ण तरिके से मनाया गया। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष सह बाघमारा प्रखण्ड समिति के अध्यक्ष रतिलाल टुडू उपस्थित हुयें। जहां सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा रतिलाल टुडू को फुलो का माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया। जयंती समारोह कार्यक्रम में रतिलाल टुडू ने सर्वप्रथम बाबा दशरथ मांझी के फ़ोटो चिन्ह पर फुल माला चढ़ा कर तथा अगरबत्ती दिखा कर श्रद्धा सुमन श्रद्धाजंलि अर्पित कर नमन किये।इस दौरान जयंती समारोह को संबोधित करते हुए रातिलाल टुडू ने कहा कि बाबा आज हम वंचित समाज के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। जिन्होंने अपने जीवन काल में मार्ग बाधा स्वरूप पहाड़ को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रतिज्ञा के चलते चीर कर रास्ता बना दिया अपितु इस दरम्यान बाबा जी अपने जीवन का अतिमहत्वपूर्ण बीस वर्ष समाप्त कर दिया। परन्तु आज उनके कर्म परिणाम स्वरूप कितनों के जीवन का महत्वपूर्ण समय का बचाने का काम किया है।आज हमलोगों को उनके आजीवन कठोर तपस्या और संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाने के लिए अभिप्रेरित होना चाहिए।इस अवसर पर रतिलाल टुडू ने गरीब असहाय महसूस करने वाले जरूरतमंद लोगो के बीच तड़के के कपकपाती ठंड को देखते हुए सैकड़ो कंबल वितरण किया गया।इस मौके पर सुरेन्द्र चौहान, बासुकिनाथ त्रिगुनाईत, उमेश ऋषि,निवर्तमान मुखिया अर्जुन भुईयां,कृष्णा भुईयां, अनिल उरांव, रौनक सिन्हा, गणेश भुईयां, रामा भुईयां, धर्मेंद्र भुईयां, देवा भुईयां, लालू भुईयां, सामा भुईयां, झामन भुईयां, मंटू भारती, मुनारिक भारती, दिनेश चौहान, सुनील चौहान, गुड्डू चौहान, रवि चौहान, भोला चौहान, महादेव चौहान, संजय चौहान, नन्दलाल चौहान, गांधी थापा, लाला थापा, मिनाक्षी देवी, पिंकी देवी, धिवा देवी, शांति देवी, पनवा देवी, चिंता देवी, गुजरी देवी, मुचडी मुण्डा, रूकवा देवी, फुलकेश्वरी देवी, फुची देवी, सोमर भुईयां, रामस्वरूप भुईयां, प्रसादी भुईयां आदि मौजूद थे।