धनबाद कोयलांचल में लगातार पांच दिनों से मौसम विभाग की बदलती मिजाज से लोगों को जीना दूभर हो गया है

धनबाद / झरिया (असलम अंसारी) धनबाद कोयलांचल में लगातार पांच दिनों से मौसम विभाग की बदलती मिजाज से लोगों को जीना दूभर हो गया है।। प्राप्त समाचार के अनुसार धनबाद एवं झरिया कोला अंचल में रुक रुक कर वर्षा होने से लोगों को इस करो ना काल में अपने घरों में बंद रहना पड़ रहा है। बताते चलें कि मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी से लगातार वर्षा होने और ठंड बढ़ने की समाचार से लोगों को सावधानी बरतने को कहा वही गोविंद 19:00 राज्य सरकार की तरफ से घोषणा किया गया था कि 15 जनवरी तक सभी स्कूल कॉलेज एवं अधिक भीड़ भाड़ नहीं लगाने की चेतावनी दिया गया एवं सभी को मास्क लगाना अति आवश्यक है कारण की इस महामारी में बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बना हुआ है इसी को देखते हुए 15 जनवरी तक सभी विद्यालय मॉल सिनेमा हॉल एवं भीड़ भाड़ पर शक्ति बरतने को कहा गया उसी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शक्ति बढ़ते हुए हैं। सभी थाना के अंतर्गत मांस चेकिंग कर लोगों को मास्को बिला पहने बाहर नहीं निकलना है और बिना काम के बाहर नहीं निकलना है। कोई मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को अपने कामों में भी कुछ जाने पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *