असहाय लोगो का सहारा बनकर ज़िला में दुर्गा सोरेन सेना ने अपनी उपस्थिति की दर्ज

सरायकेला / असहाय लोगो का सहारा बनकर दुर्गा सोरेन सेना की सरायकेला टीम हर दिन असहाय लोगो तक पहुंचकर समाज के आखिरी व्यक्ति तक अपनी सेवा देने के प्रति संकल्पित दिखाई दे रही है। गौरतलब है की साल के शुरुआत से आज साल के 13वें दिन भी हर दिन की भांति सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा सोरेन सेना अपने तमाम टीम मेंबरों के साथ पहुंचकर ऐसे लोगों को सुविधा प्रदान करवा रही है जहां लोग पहुंचने का दावा तो करते हैं लेकिन पहुंच नहीं पाते हैं। इसी क्रम में जहां कल जिले के अति सुदूर क्षेत्र बंगाल की सीमा से सटे नीमडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर दुर्गा सोरेन सेना ने असहाय और गरीबों को कंबल प्रदान किया;वहीं आज अहले सुबह से ही टीम के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह उर्फ सनी सिंह जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कोलाबीरा गांव पहुंचे और मौजूद जरूरतमंदों के बीच आशा की किरण बनकर अपनी सेवाएं प्रदान की सेवा के क्रम में उन्होंने करीब 100 बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया है एवं उनके रोजमर्रा की जरूरतों से रूबरू हुए हैं मीडिया को जानकारी देते हुए सरायकेला जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने बताया कि सरकार के तमाम दावे ऐसे क्षेत्रों में आकर पूरी तरह से खोखले साबित होते हैं;सिर्फ चुनाव के दौरान ही यहां कुछ मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जाती है लेकिन उसके बाद जरूरतमंदों तक पहुंचना नेताओं के लिए फिर महत्वपूर्ण नहीं रह जाता है जिसका सीधा उदाहरण ऐसे गांव में आकर दिखाई देता है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष,राजा टुडू,जिला महासचिव-रोबिन हांसदा,मनदीप महाली,गम्हरिया प्रखंड उपाध्यक्ष,महेश महतो ,और वरिष्ठ कार्यकर्ता-गोविंद टुडू,लखिनदर कालिंदी,अम्बुज महतो,राकेश महतो,अशोक महतो,अजय महतो उपस्थित थे‌।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *