सरायकेला :: खरसावां प्रखंड अंतर्गत चिलकु ग्राम अवस्थित पवित्र माता आकर्षणी के दरबार मे 15 जनवरी को इस वर्ष प्रशासन एवं मेला समिति के द्वारा झारखंड सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत समस्त मेला संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर आदर्श युवा समिति द्वारा माता आकर्षणी के दरवार में उक्त मेला पर भक्तों के लिए निशुल्क एकदिवसीय चना, गुड़, जल वितरण सह प्राथमिक उपचार सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है परंतु प्रशासन एवं मेला समिति से प्राप्त गाइड लाइन के मद्देनजर इस साल आखन यात्रा (15 जनवरी 2022) पर आदर्श युवा समिति द्वारा शिविर का आयोजन नही किया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर के महासचिव देवीदत्त प्रधान ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इस प्रकार का आयोजन पर रोक लगाया जा रहा है । इस वर्ष माता आकर्षणी के दरबार में पारंपरिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सिर्फ पूजा पाठ किया जाएगा । विदित हो कि आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर पिछले 24 वर्षों से मां आकर्षणी के दरबार में निशुल्क एक दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन करते हुए आ रहा है।