जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) जिलाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समित के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना रोधी टीकाकरण को और गति दिए जाने के लिए दैनिक मानदेय पर वैक्सिनेटर के रुप में सुयोग्य पात्र को नामित किया जाना है। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्य के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 से 17 जनवरी तक पूर्वाह्न 11: 00 बजे से अपराह्न 04 : 00 बजे तक जिला स्वास्थ समिति के कार्यालय में आवेदन समर्पित कर सकते हैं। वैक्सिनेटर के रूप में नामित किए जाने की प्रक्रिया तय समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
डीएम श्री सिंह ने आगे कहा कि इच्छुक अभ्यर्थियों को सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थान से न्यूनतम एएनएम या जीएनएम या नर्सिंग स्नातक प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने संबंधित कोर्स की अंतिम परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का पात्र बताते हुए कहा कि चयन का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाना है। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों को जिला स्वास्थ समिति के कार्यालय में अपने सभी मूल प्रमाण पत्र , सभी सर्टिफिकेट का स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ स्वयं उपस्थित होकर आवेदन समर्पित किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम और इससे बचाव के लिए इसे प्राथमिकता दिया जाए।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कोरोना रोधी टीकाकरण का कार्य जिला में सतत जारी रहने की जानकारी देते हुए कहा कि तय समय के भीतर लक्ष्य हासिल किए जाने के लिए वैक्सिनेटर की संख्या में इजाफा किया जाना आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य है।