धनबाद। धनबाद के तेतुलमारी चौक के समीप लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान संतोष रवानी के रूप में किया गया। संतोष रवानी मोदीडीह का रहनेवाला था और बीसीसीएल के तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत था।
बताया जाता है कि संतोष रवानी शराब पीने का आदि था। बिटीए रात घर नही आने पर परिजनों ने तेतुलमारी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
संतोष रवानी का शव तेतुलमारी चौक के समीप सड़क किनारे मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे लाश मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची तेतुलमारी पुलिस ने शव का पंचनामा किया। संतोष रवानी के मुंह से सफेद झाग जैसा पदार्थ लगा था। जिससे अत्यधिक शराब के सेवन अथवा जहरीला शराब के सेवन का अंदेशा जताया जा रहा है। तेतुलमारी पुलिस के संजीव कुमार सिंह का कहना है कि लैश की पहचान कर ली गई है। परिजन के आने के बाद शव का शिनाख्त करवाया जाएगा। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृत्यु के स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।