धनबाद। धनबाद के वासेपुर स्थित निशात नगर में टीएमसी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह समाजसेवी मुख्तार खान और जूली खान की देखरेख तथा गोविंदपुर स्थित निर्मला अस्पताल के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे चिकित्सकों के द्वारा सैकड़ों लोगों के आँखों की बिल्कुल मुफ्त मे जांच हुई तथा मोतियाबिंद के पाए गए 29 लोगों के आंखों का मुफ्त मे ऑपरेशन 9 फरवरी को निर्मला अस्पताल मे किया जाएगा। कार्यक्रम का उदघाटन झामुमो नेता अमितेश सहाय ने किया। मौके पर अमितेश सहाय ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई काम नही, इसके लिए आयोजक बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं। आगंतुक अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मौके पर रजनीश कुमार, शादाब खान, आमिश खान, आरिफ इकबाल समेत अन्य मौजूद थे। शिविर के सफल आयोजन में ऑल इंडिया उलमा बोर्ड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी हाजी ज़मीर आरिफ, समाजसेवी अनवर अली, आजम कुरैशी, मंज़ूर आलम, मिनहाज, छोटू, जियाउल, सादिर, अनवर, सद्दाम आदि की सराहनीय भूमिका रही।