धनबाद के प्रशिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस पी पूर्वे का निधन, शोक

धनबाद / शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ (चाइल्ड स्पेशलिस्ट) व पीएमसीएच के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ सुरेश प्रसाद पूर्वे (80) का सोमवार रात 9:30 बजे निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान बरटांड़ हाउसिंग कॉलोनी से बस्ताकोला गोशाला स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से धनबाद के चिकित्सक समुदाय समेत विभिन्न समाजों में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ रजनीकांत सिन्हा, डॉ विभाष सहाय, संजीव बियोत्रा, जीतेंद्र गुटगुटिया समेत काफी संख्या में चिकित्सक व शहरवासियों ने चिकित्सक के निधन शोक जताया है।

पटना मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट से शुरू किया था कैरियर

डॉ पूर्वे ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज से 1964 में एमबीबीएस और 1966 में पीजी की डिग्री हासिल की। उन्होंने पटना मेडिकल कॉलज में बतौर सीनियर रेजिडेंट कैरियर की शुरुआत की जबकि पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेजए धनबाद में बतौर रजिस्ट्रार सेवानिवृत हुए। उन्हें एफआरएसएच (लंदन, यूके) और एफआईसीए (यूएसए) अवार्ड प्राप्त था। कैरियर के दौरान डॉ पूर्वे 1979 में भागलपुर बिहार में सहायक प्रोफेसर और 1980 में पीएमसीएच धनबाद में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर योगदान दियाझ 1991 में जमशेदपुर में बतौर प्रोफेसर जिम्मेवारी निभाई।

बच्चों के बेहतर डॉक्टर के रूप में मिला था शिशु विशेषज्ञ शिरोमणि सम्मान

बच्चों के बेहतरीन डॉक्टर में शुमार डॉ पूर्वे को 1993 में शिशु विशेषज्ञ शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया। 2006 में आईएपी के सम्मेलन में डॉ पूर्वे को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया। वह तीसरे विश्व पेन्यूमोनिया कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष भी रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *